जियो की नई इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 9,999 रुपये में हुई पेश, देती है 105 KM की जबरदस्त रेंज और 25 KM/H की टॉप स्पीड”

जियो की नई इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 9,999 रुपये में हुई पेश

ई साईकिल की दुनिया में jio ने अब अपने पैैर पसारे है भारत की दिग्‍गज टेलीकोम कंपनी जियों ने हाल ही में जियो की नई इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 9,999 रुपये में हुई पेश, शुरूआती कीमत में E-Cycle लांच की है । इस खास ई-साईकिल के जरिये आपको मंहगें ईलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर खरीदने की आवश्‍यकता नहीं होगी । जियो के इस कदम ने एक और मील का पत्‍थर सेट किया है जिसके जरिये इलेक्‍ट्रिक वाहन को चाहने वाले लोंगों के लिए नया विकल्‍प उपलब्‍ध हो पाया है।

आपको बताते चलें जियों की इस साइकिल की टॉप स्‍पीड 25 किलोमीटर प्रति घंंटा तक होगी साथ की 105 किलोमीटर की पावर फुल रेंज इस साइकिल को और खास बनाती है।आज के इस लेख में हम आपको जियो की इस नयी नबेली ई-साइकिल के बारे में विस्‍तार से बतायेंगें।

Jio Electric Cycle Design:

जिओ इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन मुख्यतः युवाओं और डेली कम्यूटर्स को ध्यान में रखकर मैन्युफैक्चर किया गया है इसका फ्रेम हल्का है लेकिन काफी मजबूती के साथ 200 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है एवं सीट को आरामदायक तरीके से बनाया गया है और साइकल में फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक्स का सपोर्ट मिल जाता है जो ब्रेकिंग के लिए काफी सुरक्षित माने जाते हैं साथ ही इसमें लंबी यात्राओं की थकान को दूर करने के लिए बॉटल होल्डर और बैग क्लिप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Connectivity and Features:

मुख्‍य रूप से युवाओं और डेेली कम्‍ यूटर्स को ध्‍यान में रखकर जियो इलेक्‍ट्रिक साइकिल को बनाया गया है। इसका फ्रेम हल्‍का होने के बाबजूद मजबूत है जो कि 200 किलोग्राम तक बजन उठाने में सक्षम है। इस साइकिल को खास तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें फ्रंट तथा रीयर डिस्‍क ब्रे्क का सिस्‍टम है साथ साथ सीट भी बेहद आरामदायक हैI

Breaking System and Safety:

साइकिल में अच्छी ग्रिप और परफॉर्मेंस पकड़ रखने के लिए सड़कों पर दौड़ने के उद्देश्य से आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें मजबूत पदार्थ का उपयोग किया गया है ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात की जाए तो यह काफी महत्वपूर्ण है की पक्की सड़कों पर स्थिरता को बनाए रखने के उद्देश्य से यह साइकिल बहुत ही खास है।

Moter and Performance:

कंपनी के द्वारा इस साइकिल को संचालित करने के लिए इसमें 36V की लिथियम आयन बैटरी दी गई है यह बैटरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है तथा सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को ऑटोमेटेकली चार्ज करने के उद्देश्य से इस साइकिल में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसमें ip67 का सर्टिफिकेशन तथा वारंटी की बात करें तो 3 साल की वारंटी भी शामिल है।

Read More-महिलाएं घर से शुरू करें ये 3 बिजनेस, कमाएं लाखों!

1 thought on “जियो की नई इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 9,999 रुपये में हुई पेश, देती है 105 KM की जबरदस्त रेंज और 25 KM/H की टॉप स्पीड””

Leave a Comment