आज हम आपको एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी काम की खबर लेकर आए हैं। एयरटेल अपने यूजर्स को ₹17000 की कीमत का Perplexity Pro Airtel AI सब्सक्रिप्शन पूरे 12 महीने के लिए फ्री दे रहा है। आज हम आपको इसे कैसे पाएं, यह तरीका बताएंगे।
आखिर क्या है ये Perplexity Pro Airtel Subscription: Perplexity Pro Airtel Means
Airtel ने अपने मोबाइल ग्राहक, ब्रॉडबैंड ग्राहक और DTH ग्राहकों को 1 साल के लिए फ्री में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Perplexity Pro जिसकी सालाना कीमत 17000 रुपए है, जो कि Airtel ने अपने 36 करोड़ यूजर्स को फ्री देने का ऐलान किया है। यह ऑफर Airtel-Perplexity की नई साझेदारी के तहत भारत में लॉन्च हुआ है।
What Is Perplexity AI? /perplexity AI benefits
Perplexity AI एक आई पावर एडवांस्ड सर्च इंजन है जो आपको आई के जरिए उत्तर देता है। यह आपके सवालों के रियल टाइम में इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी बताता है, इसमें आपको इधर-उधर सर्च इंजन पर जाने की जरूरत नहीं होती।
What is Perplexity Pro? perplexity pro airtel benefits
Perplexity Pro एक Perplexity AI के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान है।AI की उन्नत फीचर से लैस यह प्लान आपके प्रोडक्टिविटी एवं रिसर्च को बढ़ाने के उद्देश्य से मॉडल और क्षमताओं के साथ डिजाइन किया गया है।
- शीर्ष एआई मॉडलों तक पहुंच (जैसे GPT-4.1, Claude 3.5, Grok-2, Sonar, Gemini)
- उन्नत रिसर्च टूल्स और 300+ प्रो सर्च मोड्स
- PDF, CSV, इमेज और अन्य फ़ाइलों को अपलोड व विश्लेषण करने की सुविधा
- स्रोतों के साथ अधिक विस्तृत और अपडेटेड उत्तर
- प्रति माह 50 Perplexity Labs क्वेरी की सुविधा
How to Claim Perplexity Pro Airtel :
Airtel Perplexity Pro को क्लेम करने के लिए यूजर्स को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा: step to claim Perplexity Pro
क्रमांक | स्टेप्स (Steps) |
---|---|
1 | मोबाइल पर Airtel Thanks ऐप खोलें। |
2 | ऊपर दिख रही तीन लाइन (Menu) पर क्लिक करें। |
3 | Reward and OTT ऑप्शन पर टैप करें। |
4 | Claim OTTs & More विकल्प पर टैप करें। |
5 | Perplexity Pro दिखाई देगा, वहां ‘Claim Now’ पर टैप करें। |
6 | अब आपको Perplexity के क्लेम पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। |
7 | वहां Proceed बटन पर क्लिक करें। |
8 | फिर से अपनी Google मेल ID के ज़रिए अकाउंट बनाएं। |
9 | अब आपका Airtel Perplexity Pro प्लान आपकी उस ईमेल ID पर एक्टिवेट हो जाएगा। |


How do I unsubscribe from Perplexity Pro?
एयरटेल थैंक्स एप पर सेटिंग में जाएं वहां नीचे की तरफ सब्सक्रिप्शन की और स्क्रॉल करें यहां पर Perplexity Pro पर क्लिक करें यहां से मैनेज सब्सक्रिप्शन पर टेप करें यहां रीडायरेक्ट हो जाएंगे आप अब पेज पर कैंसिल प्लान पर टेप कर आप इस प्लान को किसी भी वक्त कैंसिल कर सकते हैंI
FAQ’s
What Is Perplexity AI?
Perplexity AI एक आई पावर एडवांस्ड सर्च इंजन है जो आपको आई के जरिए उत्तर देता है। यह आपके सवालों के रियल टाइम में इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी बताता है, इसमें आपको इधर-उधर सर्च इंजन पर जाने की जरूरत नहीं होती।
What is Perplexity Pro?
Perplexity Pro एक Perplexity AI के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान है।AI की उन्नत फीचर से लैस यह प्लान आपके प्रोडक्टिविटी एवं रिसर्च को बढ़ाने के उद्देश्य से मॉडल और क्षमताओं के साथ डिजाइन किया गया है।
क्या मैं perplexity Pro प्लान को एक से ज्यादा डिवाइस में यूस कर सकता हूँ?
हां, आप एक ही अकाउंट का उपयोग करते हुए एक से ज़्यादा डेस्कटॉप या मोबाइल पर साइन इन कर सकते है।
What is the offer?
समस्त एयरटेल के सक्रिय यूजर ₹17000 की कीमत वाला perplexity Pro प्लान बिल्कुल मुफ्त ले सकते है।
Who is eligible?
यह ऑफर समस्त एयरटेल के उपभोक्ताओं के लिए है।
(prepaid, postpaid, broadband & DTH).
Read more –Oppo का नया 5G स्मार्टफोन Oppo Reno 10 लॉन्च: 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और दमदार 6000mAh बैटरी के साथ