Realme 15 Pro 5G VS Vivo V50 5G: किसे खरीदना रहेगा बेहतर?

Realme कंपनी जल्द ही अपना Realme 15 Pro 5G लॉन्च करने वाली है जिसकी टक्कर Vivo v50 5G से रहेगी।ealme 15 Pro 5G में 50MP कैमरा और स्नैपड्रेगन 7 Gen 4 प्रोसेसर है जबकि Vivo V50 5G में भी 50MP कैमरा और स्नैपड्रेगन7 Gen 3 प्रोसेसर है।
आज हम आपको इस लेख में दोनों मोबाइल की तुलनात्मक अध्ययन को सामने रखेंगे।

Realme 15 Pro 5G Price and Lunching date:

दोस्तों अगर आप कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज रियलमी मिड रेंज सेगमेंट में अपना एकदम नया लेटेस्ट रियलमी 15 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

रियलमी के इस फोन के बारे में खबर है कि यह फोन ₹35000 तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अपने इस अपकमिंग रियलमी 15 प्रो 5G स्मार्टफोन के लगभग सभी फीचर्स से कंपनी ने रूबरू करा दिया है।

ऐसे में कंपनी जी प्राइस रेंज में इस फोन को लांच कर रही है इस रेंज में इस स्मार्टफोन की टक्कर VIVO के V50 मोबाइल से होगी। जो कि इस सेगमेंट में लगभग Realme 15 Pro 5G मोबाइल को टक्कर देता हुआ नजर आएगा। इस दोनों मोबाइल का तुलनात्मक अध्ययन हम आपको करके देरहे हैं।

Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: डिस्प्ले और डिजाइन

सिर्फ 187 ग्राम बजनी और 7.7mm थिकनेस वाले इस स्मार्टफोन को लाइटवेट बिल्ड के साथ रिलीज करने का प्लान कंपनी कर रही है Realme 15 Pro 5G में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है यह फोन ip69 रेटिंग के साथ लांच किया जा रहा है

अगर हम बात करें रियलमी 15 प्रो 5G की तो इस मोबाइल में आपको HyperGlow 4D Cruve + Display मिलेगा। इस डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच होगा। रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक की होने वाली है । अगर हम तुलना करें वो v50 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स का है।

Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: कैमरे की तुलना

रियलमी 15 प्रो 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जो सोनी IMX896 सेंसर से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा साथ दिया गया है। इस फोन में शानदार 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जोAI से लैस है जैसे AI पार्टी मोड AI मैजिक गिलो 2.0 एवं AI एडिट GENIE फीचर मिलते हैं।

Vivo V50 5G स्मार्टफोन में 50MP ZEISS-इंटीग्रेटेड प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा साथ ही सेल्फी के लिए बेहतरीन 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे की फीचर्स की अगर हम बात करें तो यह फोन ZEISS मल्टी फोकल PORTET फीचर्स को सपोर्ट करता है साथ ही इसके फोन में वेडिंग पोर्टेड स्टूडियो AI स्टूडियो पोर्टेट 2.0 जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: Performance

Realme 15 Pro 5G में कौन सा चिपसेट होगा कंपनी कंफर्म कर चुकी है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ लांच होने की पुष्टि हुई है। साथी अगर हम बात करते हैं Vivo V50 स्मार्टफोन की तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है जो 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ ही आता है।

Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: बैटरी

दोस्तों दोनों ही फोन शानदार बैटरी देते हैं जिसमें रियलमी 15 प्रो में 7000mAh की शानदार बैटरी के साथ मिलता है। वही बात करें इसमें 80w का फास्ट चार्ज सपोर्ट को करता है।
तुलनात्मक रूप से बात की जाए Vivo V50 स्मार्टफोन की तो इसमें 6000mAh की बैटरी एवं 90w का चार्जर मिलता है।दोस्तों पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More-जियो की नई इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 9,999 रुपये में हुई पेश, देती है 105 KM की जबरदस्त रेंज और 25 KM/H की टॉप स्पीड”

Leave a Comment