Realme C71 6300mAh बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च कीमत सिर्फ 7,699 रुपये, चेक करें सभी फीचर्स

Realme कंपनी बाजार में अपने नए-नए मोबाइल लॉन्चिंग के लिए जानी जाती है। पिछले महीने कंपनी ने C 73 4G नाम से लगभग₹10000 की कीमत का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने इन दिनों भारत में इक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी की तरफ से नया स्मार्टफोन₹8000 की कीमत में पेश किया गया है।


Realme C 71 नाम से डिजाइन यह फोन 6.67 इंच की HD+120 Hz Led डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में आपको यूनिसन की 7250 ऑक्टा कोर प्रोसेस सर्वर 6GB तक रैम के साथ शानदार कैमरे उपलब्ध होता है आगे इस लेख में आपको हम डिटेल में इसके फीचर बताने वाले हैं।

Realme C71 features:

Realme के एस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme यूआई 6.0 मिलता है। मोबाइल में 6.67 इंच की HD+120Hz Led डिस्प्ले दी गई है। अगर हम कमरे की बात करें तो मोबाइल में 13MP का रीयर कैमरा एवं 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में खास पल्स लाइट डिजाइन मिलता है जो 9 कलर और 5 ग्लोइंग मोटर को सपोर्ट कर सकता है। खास बात यह है की लाइट कॉल, मैसेज और चार्जिंग के टाइम यह बहुत अमेजिंग इफेक्ट देता है।

6300mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी:

जानकारी के लिए बता दे कंपनी का यह भी दावा है कि डिवाइस में आपको अरमौर सेल प्रोडक्शन मिलेगा यह मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप और कंप्रेशन टेस्ट के साथ आता है जिसमें 1.8 मीटर ड्रॉप एवं 33 किलोग्राम तक का प्रेशर टेस्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त इस डिवाइस में 6300mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके साथ आपको इसमें 15W फास्ट चार्जिंग मिल रही है। सस्ता होने के बावजूद इस डिवाइस मेंआपको 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा हैI

Realme C7 Price in India:

अगर हम कीमत की बात करें तो Realme C71दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 4GB RAM+64GB बाली वेरिएंट की कीमत 7699 रुपए है, साथ ही 6GB+128GB बाला वेरिएंट 8699 में मिलता है। इसे आप ₹700 की बैंक डिस्काउंट ऑफर के बाद 7999 रुपए में अपना बना सकते हैं। मोबाइल को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट अथवा realme.com या मुख्य स्टोर से खरीद सकते हैं।

Realme C7 Price in India:

4GB RAM+64GB बाली वेरिएंट की कीमत 7699 रुपए है, साथ ही 6GB+128GB बाला वेरिएंट 8699 में मिलता है।

Realme C7 कितने mAh की बैटरी मिलेगी ?

Realme C7 में कितने MP का कैमरा मिलता है ?

इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Realme C71 में डिस्प्ले कितनी मिलेगी?

Read more-“Vivo ने पेश किया शानदार डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाला 5G स्मार्टफोन, जिसमें है 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 100W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट!”

1 thought on “Realme C71 6300mAh बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च कीमत सिर्फ 7,699 रुपये, चेक करें सभी फीचर्स”

  1. Pingback: Infinix Hot 60 Pro

Leave a Comment