Realme कंपनी अपना एक नये शानदार फोन आज लॉंच करने वाली है, यह फोन बेहद ही सस्ते दामों में आपको मिलने वाला है जिसका नाम है Realme Narzo 80 Lite 4G। यह फोन आज 12 बजे तक लाँँच किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी द्वारा अमेेजन पर इसका पेज भी लाइव कर दिया गया है। आपको बता दें लॉंचिग से पहले इसकी माइक्रो-साइट से इस मोबाइल की कुछ डिटेल लीक हो गई है। कंपनी ने इस फोन को टेगलाईन दी है “Massive Battery Under 7k” । इस बात से कन्फर्म होता है कि कंपनी ने इसे कम बजट वालों को ध्यान में रखकर यह फोन डिजाइन किया है। इसके साथ खास बात यह है इसकी बैटरी बेहद खास मिलने वाली है।
Realme Narzo 80 Lite 4G फीचर्स:
Realme Narzo 80 Lite 4G ने इतने कम बजट में भी फीचर्स को लेकर यूजर्स को खुस करने में कामयाब रही हैै। कंपनी धांसू बैटरी तो दे ही रही है साथ ही डिस्पले और कैमरा क्वालिटी में भी कंपनी ने अपने यूजर्स को खुस करने की कोशिश की है।
साथ ही आपको बताते चलें कि कंपनी ने पिछले माह ही इस फोन के 5G बैरिएंट को लाँँच किया था और अब आज कंपनी इसका 5G बैरिएंट लॉंच करने जा रही है। अब देखना है कि कंंपनी इसके $G बैरिएंट में क्या क्या नये बदलाब के साथ फीचर्स लाने वाली है।

Realme Narzo 80 Lite 5G Display :
अगर बात की जाये Realme Narzo 80 Lite 5G की तो आपको इसमें 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजोल्यूशन 720*1604 पिक्सल होता है। साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रश रेट के साथ 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। इसका पतला बेजल्स और बडी डिस्पले स्क्रीन वीडियो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन अनुभव देती है।
प्रोसेसर एवं चिपसेट:
इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक आयमेनसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें आपको 6GB तक की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी । यह फोन रीयलमी यूआई 6.0 पर चलता है जो कि Android 15 पर वेस्ड है। इसमें Google Gemini AI इंटीग्रशन भी शामिल किया गया है।
कैमरा:
अगर आप फोटोग्राफी का सौक रखते है तो इस फोन में आपको मिल रहा है 32MP का प्राइमरी कैमरा जो GC32E2 सेंसर के साथ ऑटो-फोकस को सपोर्ट करता है। इस फोन में साथ ही आपको मिलेगा पिल-शेप्ड फ्लेश । कैमरा एप में AI आधारित फीचर्स शामिल मिलेगें जैसे AI Clear Face एवं कई सोर एडिटिंग ऑप्शन ।
फ्रंट कैमरे के संंबंध में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है किंतु उम्मीद यही है कि यह भी AI फीचर्स से लेस मिलेगा।
Realme Narzo 80 Lite 5G बैटरी:
अगर बात करे Realme Narzo 80 Lite 5G की बैटरी की तो कंपनी 6000mAh की बडी बैैटरी मिल रही है जो कि 15w वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती हैै। मतलव इसकी मदद से आप कोई अन्य डिवाइस श्री आसानी से चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले 4G बैरिएंट में बैटरी इस बैरिएंट से अलग मिलेगी।